Home » उत्तर प्रदेश » नर्सिंग सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन,

नर्सिंग सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन,

News Portal Development Companies In India
सार्थक टाइम्स

लखनऊ। लखनऊ के चिनहट स्थित समर्पण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज़ द्वारा रविवार को नर्सिंग सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो अजय तनेजा, कुलपति केएमसी विश्वविद्यालय व विशिष्ट अतिथि के रूप में हनुमानगढ़ी, अयोध्या के महंत बलरामदासजी महाराज द्वीप प्रज्वलन के साथ किया । जिसके पश्चात नर्सिंग छात्राओं को अपने आशीष वचन दिए।विशेष अतिथि के रूप में कुमुदिनी मिश्रा, अध्यक्ष, टीएनएआई उत्तर प्रदेश राज्य शाखा एवं प्रो. डॉ. नम्रता पुनीत अवस्थी, ट्रस्टी, समर्पण समूह भी पुष्पित रही। कार्यक्रम में अतिथि दिवस प्रो. नीरज शुक्ला, चीफ प्रॉक्टर, केएमसी विश्वविद्यालय तथा गेस्ट ऑफ प्रेस्टिज के रूप में दूरदर्शन से आत्मा प्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मनीष मिश्रा, हॉस्पिटल मैनेजर भी उपस्थिति रही। इस दौरान कार्यक्रम में नर्सिंग विद्यार्थियों ने सेवा, करुणा एवं नैतिक मूल्यों की शपथ ली। संस्थान की प्राचार्या प्रो. डॉ. दीप्ति शुक्ला द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें संस्थान की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं प्रगति को रेखांकित किया गया।कार्यक्रमका प्रमुख आकर्षण नर्सिंग चीफ अचीवमेंट अवार्ड रहा, जो टीएनएआई उत्तर प्रदेश राज्य शाखा एवं आईपीएएफएनएस के सहयोग से प्रदान किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार, सुमन सिंह, प्रिसिला फर्नांडिस, डॉ. नवनीत दुबे, प्रकाश शर्मा, सिस्टर मॉन्सी, सिस्टर एलवीना, सिस्टर थेरेस, सिस्टर एसी एलेक्स, पुष्पेन्द्र, मंजू सिंह, डॉ. अंजलैची एवं रिंकी को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में उत्कृष्ट नर्सिंग नेतृत्व एवं सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

ज्ञान सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?