Home » Uncategorized » युवक का संदिग्ध हालात में मिला शव, परिजनों का हंगामा—घंटों सड़क जाम, जेसीबी मालिक पर हत्या का आरोप

युवक का संदिग्ध हालात में मिला शव, परिजनों का हंगामा—घंटों सड़क जाम, जेसीबी मालिक पर हत्या का आरोप

News Portal Development Companies In India

सार्थक टाइम्स
(अम्बेडकरनगर)।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बेलांगर गांव के पास स्थित बीज गोदाम के निकट दिवाकर (पुत्र शिवनाथ, निवासी चंदैनी) का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस की कार्यवाही पर सवालों की बौछार कर दी है।

जाँच न होने पर उबला जनाक्रोश—अकबरपुर–इल्तिफ़ातगंज मार्ग घंटों रहा जाम
शनिवार सुबह घटना के विरोध में परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में जुट गए और दिवाकर के शव को अकबरपुर–इल्तिफ़ातगंज मुख्य मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
घंटों चले इस जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और माहौल तनावपूर्ण होता चला गया। पुलिस व प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचने तक पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही।

‘बकाया मजदूरी विवाद’ से जुड़ा मामला? — परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
परिजनों के अनुसार दिवाकर बेलांगर निवासी जेसीबी मालिक साधू यादव के यहाँ मशीन चलाने का काम करता था। बताया गया कि मजदूरी का पैसा बकाया होने के कारण दिवाकर ने हाल में काम करने से मना कर दिया था। परिवार का आरोप है कि शुक्रवार सुबह साधू यादव दिवाकर को जबरन घर से बुलाकर ले गया।
उसके थोड़ी देर बाद दिवाकर का मोबाइल बंद हो गया।

दोपहर में सूचना मिली कि दिवाकर जिला अस्पताल में लावारिस हालत में भर्ती है।परिजन अस्पताल पहुँचे तो दिवाकर का शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
परिजनों का दावा है कि साधू यादव ही दिवाकर को लेकर गया था और बाद में उसे मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया।मृतक के भाई ने जेसीबी मालिक के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से लोगों में रोष और बढ़ गया।इसी आक्रोश के चलते ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।आरोपी पक्ष की भूमिका की जाचं पड़ताल की जा रही है। इस आकस्मिक घटना से गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। परिजनों में रोष है दिवाकर की रहस्यमय मौत से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक और आक्रोश है।

दिनेश कुमार चौधरी
      पत्रकार

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?