प्रशांत प्रभु जी महाराज शामिल हुए शिव महापुराण कलश यात्रा मे 351 कलस लेकर महिलाओं ने भव्य यात्रा निकाली

सार्थक टाइम्स
सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ के सेक्टर एफ विस्तार एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड स्थित श्री आदि गुरु वैदिक सेवा संस्थान एवं संरक्षक सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा रामलीला मैदान पार्क एलडीए कॉलोनी हिद नगर लखनऊ में होने वाले परम पूज्य, परम विद्वान, परम शेवाचार्य श्री प्रशांत प्रभु जी महाराज के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा एवं राष्ट्र रक्षा हेतु विशाल रुद्र महायज्ञ का आयोजन दिनाँक 15/12/2025 से 25/12/2025 तक लखनऊ की पावन धरा पर एक भव्य एवं दिव्य आध्यात्मिक आयोजन की तैयारी जहां बड़े जोरों शोरों से चल रही है। वहीं दिन रविवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में बड़े धूमधाम से पराग होते हुए राम लीला मैदान तक महा शिव पुराण को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया, इस यात्रा के दौरान पांच जगहों पर स्थानीय भक्तगणों ने फूलों की वर्षा की है, श्री प्रशांत प्रभु जी महाराज रथ पर आसीन रहें, मुख्य जजमान सर्वेश तिवारी शिव महापुराण की पोथी सिर पर रखकर राम लीला मैदान प्रांगण द्वारा विराजमान किया गया। 351 कलश महिलाओं ने सिर पर रखकर कलश पांच मन्दिरों के दर्शन करते हुए रामलीला मैदान प्रांगण में स्थापित किया गया। इस अवसर पर उन्नाव सादर विधायक पंकज गुप्ता, कथा अध्यक्ष मधु यादव, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष रंजना मिश्रा, सर्वेश तिवारी और पत्नी सुमन तिवारी मुख्य जजमान सहित सम्मानित भक्तगणों में संजय सिंह राठौर, बबलू सिंह सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहें।
ज्ञान सिंह ब्यूरो रिपोर्ट








Users Today : 5