
लखनऊ- सार्थक टाइम्स
अपराध जगत को करारा झटका देते हुए विकासनगर थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 10,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर शैलेश श्रीवास्तव उर्फ राहुल श्रीवास्तव उर्फ राहुल बाबा को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा लगातार दबिश देने के बावजूद आरोपी महीनों से फरारी काट रहा था, जिसके चलते उसके ऊपर पूर्वी जोन की पुलिस ने इनाम घोषित किया था। शैलेश उर्फ राहुल बाबा के खिलाफ वर्ष 2025 में थाना विकासनगर में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें गैंगस्टर एक्ट समेत अवैध वसूली, लूट की साजिश, धमकाने और संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने जैसे आरोप शामिल हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया था कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर इलाके में व्यापारियों और युवाओं को निशाना बनाता था तथा जोर-जबर्दस्ती से आर्थिक लाभ कमाता था, जिसके चलते आम जनता में भय का माहौल बना रहता था।
काफी समय से फरार चल रहे इस गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए विकासनगर और गाजीपुर थाना पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी बार-बार ठिकाना बदलकर और पहचान छिपाकर पुलिस से बचता रहा। इसी कारण उसकी गिरफ्तारी पर डीसीपी (पूर्वी) ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आखिरकार पुलिस को उस समय सफलता मिली जब 28 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कैसरीबाग स्थित सिविल कोर्ट के पास आने वाला है। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की और शैलेश उर्फ राहुल बाबा को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी लंबे समय से संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर क्षेत्र में अवैध वसूली करता था, लोगों को धमकाकर पैसे लेता था और जरूरत पड़ने पर लूट एवं मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी की मंशा इलाके में अपना दबदबा कायम रखना और आर्थिक लाभ कमाना था, जिसके लिए वह लगातार अपराध कर रहा था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शैलेश श्रीवास्तव उर्फ राहुल श्रीवास्तव उर्फ राहुल बाबा, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी ग्राम काशीपुर विश्रा, थाना गोसाईंगंज, लखनऊ के रूप में हुई है। पुलिस का यह अभियान राजधानी में संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
ज्ञान सिंह ब्यूरो









Users Today : 6