
सार्थक टाइम्स
राज्य विज्ञान संस्थान के दिशा-निर्देश में विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के STEM विषयक जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का शुभारंभ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इनामीपुर टांडा में प्रधानाचार्या प्रमिला यादव, डॉ. तारा वर्मा और प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग से 14 क्रियाशील मॉडल प्रस्तुत करने वाले आदर्श, नूर सबा, अनुष्का, जोया शहीम, साइस्ता, अंशिका वर्मा, मित्रसेन, फिज़ा फात्मा, अमित कुमार सहित अन्य प्रतिभागियों के साथ 14 स्थिर मॉडलों में आशुतोष, अजीत, मानवी यादव, प्रियांशी जायसवाल, मुस्कान, प्रिया भारती, शाहिल कुमार आदि छात्रों के विज्ञान मॉडल चयनित

किए गए। सीनियर वर्ग से सत्यम, सुचेता वर्मा, रिया यादव, अनुष्का वर्मा, सोनाक्षी, सृष्टि, इरम, लाएबा नूर, प्रियांशु वर्मा और कृष्ण प्रकाश सहित कुल 14 क्रियाशील मॉडलों को मण्डल स्तर के लिए चुना गया। विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि सभी मॉडलों में नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और विकसित भारत की अवधारणा स्पष्ट रूप से झलकी। मॉडलों का मूल्यांकन प्रमिला यादव, डॉ. तारा वर्मा, छाया देवी, विकास यादव, अखिलेश कुमार, सुशीलकांत दूबे, श्याम मोहन पटेल और विभा सिंह की टीम ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मण्डल स्तर के लिए चयनित विजेता प्रतिभागियों को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी और समग्र शिक्षा माध्यमिक के समन्वयक जितेंद्र पांडेय ने शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
ज्ञान सिंह सार्थक टाइम्स









Users Today : 6