Home » Uncategorized » यातायात माह में गोसाईगंज क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस का विशेष सड़क सुरक्षा अभियान — बच्चों को दी जागरूकता, ‘यमराज’ बनकर दिया अनोखा संदेश

यातायात माह में गोसाईगंज क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस का विशेष सड़क सुरक्षा अभियान — बच्चों को दी जागरूकता, ‘यमराज’ बनकर दिया अनोखा संदेश

News Portal Development Companies In India

एसीपी राधारमण सिंह, व सहायक टी.आई. दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में यातायात माह का विशेष सड़क सुरक्षा अभियान 

लखनऊ- सार्थक टाइम्स
राजधानी में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा “सुगम रास्ते, सुरक्षित यात्रा” अभियान निरंतर जारी है। यह अभियान संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) बबलू कुमार सिंह के निर्देशन और डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के मार्गदर्शन में लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित किया जा रहा है।


गोसाईगंज क्षेत्र में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक राधा रमण सिंह और सहायक टी.आई. दिलीप कुमार सिंह और उनकी पूरी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शुक्रवार को यातायात पुलिस द्वारा संकट मोचन पब्लिक स्कूल और सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित सूर्या पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिकारियों ने बच्चों को सड़क पार करने के नियम, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, सुरक्षित गति में वाहन चलाने तथा आपात स्थिति में 112 या 108 पर सूचना देने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तार से समझाईं।
बच्चों ने भी सड़क सुरक्षा के प्रति अपने सुझाव साझा किए और नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।


‘यमराज’ बनकर दिया अनोखा सुरक्षा संदेश
कार्यक्रम में ‘यमराज’ के रूप में अंशु दीक्षित को चौराहे पर तैनात किया गया। उन्होंने बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट चलने वालों को रोककर दुर्घटना के गंभीर परिणामों के बारे में आगाह किया। यह अनोखा प्रयास लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना और सड़क सुरक्षा का प्रभावी संदेश छोड़ गया।
निम्न चौराहा पर भी यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया अहिमामऊ चौराहे , पी.जी आई, उतरेटिया , मेदांता जैसे और चौराहे पर भी कई बार सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। सहायक टी.आई. दिलीप कुमार सिंह और उनकी टीम ने राहगीरों और वाहन चालकों को रोककर हेलमेट, सीट बेल्ट, सुरक्षित ड्राइविंग तथा मोबाइल का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया।

सहायक टी.आई. दिलीप कुमार सिंह ने कहा—नागरिक को सुरक्षित घर पहुँचाने की जिम्मेदारी भी ट्रैफिक पुलिस निभाती है। सड़क पर एक छोटी सी सावधानी कई जिंदगियाँ बचा सकती है।” “यातायात माह का यह अभियान सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवन बचाने की सामूहिक मुहिम है। पुलिस, स्कूल और समाज—तीनों की यह साझेदारी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित सड़क व्यवहार सिखाने का मजबूत आधार बन रही है।

ज्ञान सिंह सार्थक टाइम्स 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?