
सार्थक टाइम्स न्यूज़
लखनऊ- यातायात माह 2025 के तहत राजधानी में सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर “सुगम रास्ते – सुरक्षित यात्रा” अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। अभियान का नेतृत्व संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint CP) बबलू कुमार सिंह के निर्देशन में तथा डीसीपी कमलेश दीक्षित के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शनिवार को गाजीपुर क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर प्रभारी टी.आई. सूरज पाण्डेय के साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान ऑटो, ई-रिक्शा चालकों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई और उन्हें मोबाइल फोन का उपयोग न करने, ओवरलोडिंग से बचने, निर्धारित लेन में वाहन चलाने तथा हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करने की सलाह दी गई। और चौराहे पर 60 चलान विदाउट हेलमेट , रॉन्ग साइड , ट्रिपल सवारी , नो पार्किंग जैसे चलान इत्यादि

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य न शहर में सुगम आवागमन सुनिश्चित करना,
सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, और हर नागरिक को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करना। अभियान के दौरान राहगीरों और पैदल यात्रियों को भी फुटपाथ और ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही, नागरिकों से अपील की गई कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार सिंह ने कहा — “यातायात नियमों का पालन सिर्फ पुलिस की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। सुरक्षित लखनऊ तभी संभव है जब हम सब जागरूक नागरिक बनें।”
“सुरक्षित लखनऊ, जागरूक नागरिक — यही है हमारी साझा जिम्मेदारी।”
ज्ञान सिंह ब्यूरो









Users Today : 9