Home » उत्तर प्रदेश » यातायात माह में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1675 चालान, 45 वाहन सीज, सड़क सुरक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस सख्त

यातायात माह में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 1675 चालान, 45 वाहन सीज, सड़क सुरक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस सख्त

News Portal Development Companies In India

लखनऊ- सार्थक टाइम्स
यातायात माह 2025 के तहत राजधानी लखनऊ में बुधवार को यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शहरभर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। लगातार जागरूकता अभियानों और समझाइश के बावजूद यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसते हुए कुल 1675 चालान किए और 45 वाहन सीज कर दिए। यह कार्रवाई राजधानी के प्रमुख चौराहों — बुद्धेश्वर, अहिमा मऊ, दुबग्गा, बारह वीरवा, कामता, चिनहट, मटीहारी, शहीद पथ मोड़, छनदोईया, हजरतगंज, पॉलिटेक्निक आदि स्थानों पर तैनात यातायात निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों द्वारा की गई।

पुलिस की इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य लापरवाह वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करवाना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। अभियान के दौरान हेल्मेट न पहनने, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने, बिना बीमा के वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाने तथा दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने जैसे गंभीर उल्लंघनों पर तत्काल चालान काटे गए। आंकड़ों के अनुसार दोपहिया वाहन पर बिना हेल्मेट के चलने पर 615 चालान, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर 194 चालान, दोषपूर्ण या अपठनीय नंबर प्लेट के 71 चालान, बिना बीमा के 16 चालान, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 45 चालान तथा दोपहिया पर तीन सवारी बैठाने पर 147 चालान किए गए। यातायात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “सड़क सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा, नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।” उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल दंडात्मक नहीं बल्कि लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास है। पुलिस की इस सख्ती का असर शहर की सड़कों पर साफ नजर आया, जहां आम वाहन चालक हेल्मेट और सीट बेल्ट पहनने के प्रति अधिक सतर्क दिखाई दिए।
यातायात माह 2025 के दौरान पुलिस की यह मुहिम यह संदेश दे रही है कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का पालन नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ा संकल्प है। यातायात पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि लखनऊ की सड़कों पर अनुशासन, सुरक्षा और जिम्मेदारी का माहौल कायम रह सके।

रिपोर्ट: ज्ञान सिंह

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?