बिहार – में चुनावी दौरे पर गए भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की आज अचानक खराब मौसम के कारण खेत में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। घटना के दौरान हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह संघेश विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के बाद दीनारा के लिए रवाना हुए थे। तभी अचानक तेज हवाएं और खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को उड़ान जारी रखना संभव नहीं हुआ, जिसके चलते पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पास के खेत में हेलीकॉप्टर उतार दिया।
घटना के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर खुद जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि “मौसम खराब होने की वजह से हमें खेत में उतरना पड़ा, ईश्वर की कृपा से हम सब सुरक्षित हैं।”
स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, जबकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए मौके पर पहुंचे।
फिलहाल हेलीकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है और मौसम सामान्य होने के बाद आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा।









Users Today : 5