Home » उत्तर प्रदेश » बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला: जनौरा बाईपास पर गुंडों ने लाठी-डंडों से पीटा, यात्रियों ने बचाई जान

बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला: जनौरा बाईपास पर गुंडों ने लाठी-डंडों से पीटा, यात्रियों ने बचाई जान

News Portal Development Companies In India

अयोध्या
गोरखपुर से लखनऊ जा रही बाघ एक्सप्रेस बस के कंडक्टर सुरेंद्र कुमार यादव पर जनौरा बाईपास के पास जानलेवा हमला हुआ। यह घटना उस वक्त हुई जब बस मेहदावल से सवारियां लेकर लखनऊ की ओर जा रही थी। पीड़ित कंडक्टर सुरेंद्र कुमार यादव के मुताबिक, जब बस अयोध्या के गोमती हॉस्पिटल के सामने पहुंची, तभी फोर्ड फीगो कार (UP42 AM 9710) से तीन युवक उतरकर बस के सामने आ गए और गाड़ी रोक दी। कार सवार युवकों में अखण्ड सिंह पुत्र अजातअंकुर सिंह पुत्र अजात (निवासी मया बाजार) और एक अन्य अज्ञात युवक शामिल था।

इन लोगों ने बिना किसी कारण के कंडक्टर पर लाठी, डंडा और सरिया से हमला कर दिया। मारपीट के साथ-साथ गालियाँ भी दी गईं और बस के शीशे तोड़ दिए गए। घटना के समय बस में मौजूद यात्रियों ने हस्तक्षेप कर कंडक्टर की जान बचाई। हमलावर जाते-जाते सुरेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल कंडक्टर को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित द्वारा न्याय की गुहार लगाई गई है, परंतु समाचार लिखे जाने तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?