Home » उत्तर प्रदेश » मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने किया सरोजनीनगर फायर स्टेशन का निरीक्षण, विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण अग्निसुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन को लेकर दिखाई गंभीरता

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने किया सरोजनीनगर फायर स्टेशन का निरीक्षण, विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण अग्निसुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन को लेकर दिखाई गंभीरता

News Portal Development Companies In India

लखनऊ, ब्यूरो विशाल कुमार चौधरी

राजधानी लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल ने गुरुवार को सरोजनीनगर स्थित फायर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और वहां की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अग्निशमन टेंडर, अत्याधुनिक अग्निशमन उपकरण, कार्यालय, वॉच रूम और भोजनालय (मैस) की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया। इसके साथ ही फायरमैन, लेडिंग फायरमैन एवं चालकों से संवाद कर उनकी कार्यकुशलता, तत्परता और मनोबल की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अग्निशमन अधिकारी ने सुरक्षा और तत्परता जैसे अहम बिंदुओं पर बल देते हुए स्पष्ट किया कि विभाग आपदा प्रबंधन को लेकर पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समय पर और प्रभावी प्रतिक्रिया ही किसी भी अग्निकांड या आपदा को गंभीर रूप लेने से रोक सकती है। इसी क्रम में उन्होंने सभी कर्मचारियों को सतर्क रहते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने के निर्देश दिए। विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर दिया हरियाली का संदेश

निरीक्षण के उपरांत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरोजनीनगर फायर स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल और स्टेशन के एफएसओ सुमित प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से आम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह न केवल अग्निसुरक्षा के प्रति सजग रहे, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी भागीदारी निभाए।

अंकुश मित्तल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “अग्निशमन विभाग जहां नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सतत प्रयासरत है, वहीं पर्यावरण की रक्षा को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानता है। विभाग किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने और आगजनी की घटनाओं को रोकने हेतु हमेशा तैयार रहता है।”

निरीक्षण के दौरान उन्होंने एफएसओ सुमित प्रताप सिंह को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि वह अपनी टीम को नियमित अभ्यास, प्रशिक्षण और सतर्कता बनाए रखने की दिशा में प्रेरित करें। किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र, संगठित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?