
लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित दर्शन अकादमी, आलमबाग ने एक बार फिर योग के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए शहर का नाम रोशन किया है। दिनांक 18 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित योग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के साथ प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दर्शन अकादमी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना वर्चस्व कायम रखा। बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 8 स्वर्ण पदक अपने नाम कर अकादमी को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में शानदार उपलब्धि
ट्रेडिशनल योग (अंडर- 14 वर्ग) में दर्शन अकादमी ने 6 स्वर्ण पदक प्राप्त किए। स्वर्ण पदक विजेता विद्यार्थी: सिद्धार्थ कुमार
आराध्य चौरसिया, इशी मौर्य,श्रद्धा सिंह ,अवंतिका मिश्रा,अवंतिका मिश्रा रेड मिक्स्ड पेयर योग स्पर्धा में भी अकादमी के विद्यार्थियों ने 2 स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विजेता: अवंतिका मिश्रा, अवंतिका मिश्रा (रेड मिक्स्ड योग) सभी विजेता बच्चों को प्रगतिशील भारतीय फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी विनीत बिसा रिया के कर-कमलों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सम्मान प्राप्त करते समय बच्चों के चेहरों पर गर्व और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।
इस गौरवशाली उपलब्धि पर दर्शन अकादमी प्रबंधन ने कोच राजेश प्रकाश सिंह की सराहना करते हुए उनके मार्गदर्शन और समर्पण को सफलता का आधार बताया। साथ ही सभी विजेता विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।
दर्शन अकादमी की यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि योग के प्रति बढ़ती जागरूकता और अनुशासन का भी सशक्त उदाहरण है।
ज्ञान सिंह सार्थक टाइम्स ब्यूरो








Users Today : 5