
लखनऊ – सार्थक टाइम्स
लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था में मंगलवार को एक ऐसी मिसाल सामने आई, जिसने पुलिस विभाग की संवेदनशीलता, तत्परता और पेशेवर दक्षता को नए स्तर पर स्थापित कर दिया। गोसाईगंज में तैनात सहायक टीआई दिलीप कुमार सिंह ने अपनी अद्भुत सूझबूझ और त्वरित निर्णय क्षमता से कुछ ही मिनटों में एक हाई-प्रिसिशन ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर गंभीर हार्ट पेशेंट की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
सूचना मिलते ही कमान संभाली रास्ते को सेकंडों में क्लियर कराया
65 वर्षीय कौशल्या देवी की हालत गंभीर थी। जैसे ही जानकारी टीआई दिलीप कुमार सिंह तक पहुँची, उन्होंने बिना एक सेकंड गंवाए पूरे रूट की कमान अपने हाथ में ले ली। उनकी अगुआई में हर चौराहा, हर मोड़ और हर संवेदनशील पॉइंट पर तैनात ट्रैफिक स्टाफ को अलर्ट किया गया।
डाइवर्जन सिस्टम, रूट क्लियरेंस और लगातार मॉनिटरिंग — सब कुछ एकदम प्रोफेशनल अंदाज़ में लागू हुआ। पूरे रूट में न कहीं जाम लगा और न ही एक पल की देरी हुई। यह पूरी सफलता टीआई दिलीप कुमार सिंह की रणनीतिक समझ, नेतृत्व क्षमता और टीम पर नियंत्रण का परिणाम थी। मेदांता टीम हाई अलर्ट पर — समय पर पहुंची एंबुलेंस मेदांता अस्पताल में डॉ. पी.के. गोयल की टीम एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही हाई अलर्ट पर खड़ी थी।
जैसे ही एंबुलेंस पहुँची, मरीज का उपचार तत्काल शुरू हुआ और जीवन बचाने की जंग जीत ली गई।
अभियान की मॉनिटरिंग निगरानी एडीजी सतीश गणेश, डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित, एसीपी विपिन पांडेय और एसीपी राधारमण सिंह द्वारा की जा रही थी, लेकिन
मैदान में नेतृत्व की पूरी जिम्मेदारी टीआई दिलीप कुमार सिंह ने संभाली। उन्होंने हर सेकंड हालात को मॉनिटर कर यह सुनिश्चित किया कि: रास्ता पूरी तरह क्लियर रहे
किसी क्रॉसिंग पर रुकावट न आए ,एंबुलेंस बिना ब्रेक सीधे मेदांता पहुँचे और ऐसा ही हुआ — लखनऊ में हाई-टेक शहरों जैसा ग्रीन कॉरिडोर रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया। लखनऊ पुलिस की मानवता और दक्षता का श्रेष्ठ उदाहरण यह पूरा ऑपरेशन सिर्फ ड्यूटी नहीं था, बल्कि मानवता, संवेदनशीलता और प्रोफेशनलिज़्म का जीवंत उदाहरण बन गया। दिलीप कुमार सिंह और उनके साथ लगे पुलिस कर्मी ट्रैफिक ने सिद्ध कर दिया कि राजधानी लखनऊ किसी भी बड़े शहरों की सुविधा से पीछे नहीं
यहाँ की ट्रैफिक पुलिस उतनी ही सजग, उतनी ही सक्षम और उतनी ही प्रतिबद्ध है, जितनी किसी हाई-टेक महानगर में होती है। एक परिवार को मिला नया जीवन — पुलिस पर भरोसा और मजबूत टीआई दिलीप कुमार सिंह और उनकी टीम की इस उत्कृष्ट कार्रवाई ने न सिर्फ एक जान बचाई, बल्कि पुलिस पर जनता के भरोसे को और गहरा किया।
ज्ञान सिंह
ब्यूरो हेड, सार्थक टाइम्स न्यूज, लखनऊ









Users Today : 5