
लखनऊ – सार्थक टाइम्स
लखनऊ में यातायात माह 2025 के तहत ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई और जागरूकता, दोनों मोर्चों पर एक्शन मोड में है। शहर के चौराहों व तिराहों पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती भी बढ़ी है और समझाने का नया तरीका भी देखने को मिल रहा है। मटिहारी चौराहे पर तैनात टी.एस.आई कामेश्वर कुमार सिंह पूरी तरह चर्चा में हैं, जिन्होंने अपनी ड्यूटी को सिर्फ नियम लागू करने तक सीमित न रखते हुए इसे सामाजिक जागरूकता मिशन का रूप दे दिया है।

टी.एस.आई कामेश्वर कुमार सिंह द्वारा चौराहे पर बिना हेलमेट वाहनों को रोककर केवल चालान नहीं किया जा रहा, बल्कि उन्हें बड़े ही अनोखे, भावनात्मक और समझदारी भरे तरीके से जागरूक किया जा रहा है। वे पोस्टर और बैनर दिखाकर लोगों को बताते हैं कि एक छोटी-सी गलती कैसे परिवार की खुशियों को छीन सकती है, और कैसे हेलमेट मात्र एक सुरक्षा उपकरण नहीं बल्कि जीवनरक्षक कवच है। उनका यह अनूठा तरीका लोगों के दिल को छू रहा है और कई चालक मौके पर ही हेलमेट खरीदने का संकल्प ले रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पहले जहां मटिहारी चौराहे पर जाम व अव्यवस्था आम दृश्य थी, वहीं अब टी.एस.आई सिंह की मेहनत से ट्रैफिक लाइन में चलता है और नियम तोड़ने वालों की संख्या भी घटी है। उनकी टीम ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के साथ-साथ राहगीरों, छात्रों और बाइक सवारों को प्रतिदिन रोककर सड़क सुरक्षा के बारे में समझाती है।
मटिहारी चौराहे पर इन दिनों एक अलग ही दृश्य देखने को मिलता है—पुलिस न केवल चालान करती है बल्कि पोस्टर-बैनर के माध्यम से जीवंत उदाहरण दिखाकर लोगों को समझाती है, जिससे जनता और पुलिस के बीच भरोसा भी मजबूत हो रहा है। टी.एस.आई सिंह का मानना है कि—

“सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है।” उनके इस अनोखे अभियान और सकारात्मक व्यवहार ने मटिहारी चौराहे को लखनऊ ट्रैफिक का मॉडल पॉइंट बना दिया है, जिसकी यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी सराहना कर रहे हैं। शहर में इनके द्वारा अपनाया गया यह तरीका सड़क सुरक्षा को एक नई दिशा दे रहा है और लखनऊ में जागरूकता की एक मिसाल बनकर तेजी से उभर रहा है। वहीं पे आज लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस ने आज यातायात माह के तहत हेलमेट न लगाने (984), नो-पार्किंग उल्लंघन (184), गलत/दोषपूर्ण नंबर प्लेट (73), बिना बीमा वाहन (21), रॉन्ग साइड ड्राइविंग (54) और दो पहिया पर तीन सवारी (179) जैसे मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 2283 चालान किए तथा 25 वाहन सीज किए।
ज्ञान सिंह सार्थक टाईम्स









Users Today : 5