Home » उत्तर प्रदेश » धूमधाम से सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव, शिक्षकों व छात्रों का हुआ सम्मान

धूमधाम से सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव, शिक्षकों व छात्रों का हुआ सम्मान

News Portal Development Companies In India

सार्थक टाइम्स
अम्बेडकरनगर।
मुमुक्षु चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित गुवाँव (पालीपट्टी) स्थित बी.डी.आर.बी. सोशल रिसर्च अकैडमी का द्वादश त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही उत्साह एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। यह समारोह 14 से 16 नवम्बर तक विविध कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच उत्साहपूर्वक मनाया गया।

उत्सव की शुरुआत 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले से हुई, जिसमें बच्चों ने विभिन्न शैक्षिक, खेल एवं मनोरंजक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।दूसरे दिन विद्यालय स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, वाद्य प्रस्तुतियों एवं कथात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन ‘विकसित भारत की आवश्यकताएँ’ विषय पर विचार-विमर्श किया गया, जिसके बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन संरक्षक व अध्यक्ष  रामबहाल वर्मा, मुख्य अतिथि साधव प्रसाद वर्मा (निवर्तमान शिक्षक), विशिष्ट अतिथि बाबूराम वर्मा (सेवानिवृत्त शिक्षक) एवं डॉ. वीरबल शर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर) द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि साधव प्रसाद वर्मा ने कहा
लोकनिर्माण में माता-पिता और गुरु की समान भूमिका होती है, किन्तु माँ की जिम्मेदारी विशेष होती है।
विशिष्ट अतिथि बाबूराम वर्मा ने कहा नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित एवं अध्ययनशील विद्यार्थियों को सम्मानित करना चाहिए, इससे आत्मविश्वास व स्वाध्याय की प्रवृत्ति बढ़ती है।डॉ. मंगेशलता वर्मा ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं छात्राओं को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किए जाने की महत्ता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान डॉ. वीरबल शर्मा ने कहा छात्र ही देश का भविष्य हैं, उनका विकास ही हमारी राष्ट्र उन्नति का आधार है। अभिभावक संगोष्ठी से उनकी कमजोरियों को समझकर दूर किया जा सकता है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संरक्षक रामबहाल वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापिका ज्योति वर्मा ने अतिथियों का परिचय/स्वागत कराया।

सहायक अध्यापिका साक्षी, सौम्या त्रिपाठी, रीमा, सरिता, निधि तिवारी, सेहरा बानो और अन्य कर्मचारियों सहित अन्याय अतिथियों, अभिभावकों एवं गणमान्य स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिक, अभिभावक, मीडिया प्रतिनिधि, विद्यालय परिवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।अन्त में संस्था के अध्यक्ष डॉ0 मनीराम वर्मा ने अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
दिनेश कुमार चौधरी
     पत्रकार

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?