Home » उत्तर प्रदेश » सुगम रास्ते, सुरक्षित यात्रा” अभियान से लखनऊ में बढ़ी जागरूकता — ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा दृष्टि से ब्लैक फिल्म हटाने का चलाया विशेष अभियान

सुगम रास्ते, सुरक्षित यात्रा” अभियान से लखनऊ में बढ़ी जागरूकता — ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा दृष्टि से ब्लैक फिल्म हटाने का चलाया विशेष अभियान

News Portal Development Companies In India

लखनऊ – सार्थक टाइम्स
राजधानी लखनऊ में यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के साथ-साथ शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा “सुगम रास्ते, सुरक्षित यात्रा” अभियान निरंतर जारी है। यह अभियान संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) बबलू कुमार सिंह के निर्देशन और डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के मार्गदर्शन में लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा संचालित किया जा रहा है।
गोमती नगर क्षेत्र में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक नवरत्न गौतम ने किया। उनके साथ प्रभारी टीआई वेंकटेश्वर सिंह, सहायक टीआई प्रभास सिंह, तथा टीएसआई धर्मेंद्र कुमार मौर्य (कामता चौराहा) सहित ट्रैफिक टीम के अन्य अधिकारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर विशेष अभियान चलाया। टीम ने न केवल नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया, बल्कि मौके पर ही उनकी ब्लैक फिल्म हटवाई, ताकि वाहनों में बैठे लोगों की पहचान सुनिश्चित हो सके और सुरक्षा तंत्र मजबूत बने
दिल्ली में हाल ही में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद से प्रदेशभर में सतर्कता और चेकिंग अभियान तेज कर दिए गए हैं। इसी क्रम में लखनऊ में भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। राजधानी के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में फोर व्हीलर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। विशेष रूप से काली फिल्म लगे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि किसी भी

आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके
यातायात ट्रैफिक एसीपी नवरत्न गौतम
“इस अभियान का उद्देश्य केवल यातायात नियमों का पालन करवाना नहीं, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी सतर्कता बढ़ाना है। ब्लैक फिल्म हटवाने से न केवल दृश्यता स्पष्ट होती है, बल्कि यह अपराध पर रोक लगाने और निगरानी बढ़ाने में भी मददगार साबित होती है।”
उन्होंने कहा कि हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन के प्रयासों में सहयोग करे।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की यह पहल न केवल नागरिकों में सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश फैला रही है, बल्कि राजधानी की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

ज्ञान सिंह, सार्थक टाइम्स 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?