Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ भारतीय किसान मजदूर जनसेवा यूनियन की बड़ी पहल

लखनऊ में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ भारतीय किसान मजदूर जनसेवा यूनियन की बड़ी पहल

News Portal Development Companies In India

डीएम विशाखा जी और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात, कार्रवाई का आश्वासन

                  लखनऊ – सार्थक टाइम्स

भारतीय किसान मजदूर जनसेवा यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर 
और लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से मुलाकात की।
इस दौरान यूनियन ने शहर और आसपास की कई ग्रामसभाओं की सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों व फर्जी नामांतरणों के खिलाफ विस्तृत ज्ञापन सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज कुमार, राष्ट्रीय सचिव अभिषेक यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, मंडल अध्यक्ष (लखनऊ) अनिल कपूर, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कुमार, प्रदेश संरक्षक मलखान लोधी, तथा सक्रिय सदस्य चंद्रपाल यादव, अजीत यादव और सचिन लोधी शामिल थे।


यूनियन ने ज्ञापन में बताया कि तहसील बीकेटी क्षेत्र के ग्राम गोयसपुर, रसूलपुर, सेंधुरी जागीर और जानकीपुरम विस्तार जैसे इलाकों में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी, तालाब और चारागाह की भूमि पर अवैध निर्माण व कब्जे किए जा रहे हैं।
इन अवैध कब्जों को रोकने के लिए क्षेत्रीय लेखपालों और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की मांग की गई है।


जिलाधिकारी विशाखा जी और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सभी अवैध कब्जों की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सरकारी भूमि पर गैरकानूनी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज कुमार ने कहा कि “हमारा उद्देश्य गरीबों और किसानों की जमीन को बचाना है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।”

ज्ञान सिंह सार्थक टाइम्स

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?