लखनऊ में खुलने जा रहा “इंसानियत हेल्थकेयर हॉस्पिटल” — गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कुदरत खान व उनकी टीम की अनोखी पहल, जहां इलाज के साथ जिंदा है इंसानिय।

लखनऊ – सार्थक टाइम्स न्यूज़
राजधानी के सर्वोदयनगर स्थित छोटी मस्जिद के पास जल्द ही “इंसानियत हेल्थकेयर हॉस्पिटल” का शुभारंभ होने जा रहा है। यह अस्पताल गरीब, असहाय और जरूरतमंद मरीजों के लिए नई उम्मीद लेकर आ रहा है। समाजसेवा की भावना से प्रेरित यह अस्पताल “इंसानियत वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में बनाया जा रहा है, जिसके राष्ट्रपति कुदरत खान हैं जो अपनी दूरदर्शी सोच, करुणा और सेवा भावना के लिए जाने जाते हैं।
कुदरत खान के साथ इस संगठन को मजबूत बनाने और समाजसेवा की दिशा में आगे बढ़ाने में कई समाजसेवी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
मिर्ज़ा ज़फ़र बैग, ज़ुबैर अहमद खान, नौशाद खान, अहसन रईस, इमरान चौधरी, डॉ. आफरीन, डॉ. शाहनवाज, अहसन रईस ,शहबाज खान और जसबीर सिंह गांधी जैसे समर्पित सहयोगी

“इंसानियत वेलफेयर एसोसिएशन” के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। ये सभी लोग बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके तक मदद पहुँचाने का संकल्प लेकर कार्यरत हैं।
कुदरत खान ने न केवल इस संगठन की नींव रखी, बल्कि स्वयं सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने रक्तदान को जीवन मिशन बना लिया है। उनके नेतृत्व में ब्लड डोनेशन चेन की स्थापना की गई है, जिसके तहत उन्होंने अब तक 56 बार रक्तदान किया है, उत्तर प्रदेश में 130 रक्तदान शिविर आयोजित किए हैं और देशभर की करीब 900 सामाजिक संस्थाओं को इस अभियान से जोड़ चुके हैं। उनका लक्ष्य है – “देश में खून की कमी से किसी की जान न जाए।”

अब इस सेवा और करुणा के भाव को आगे बढ़ाते हुए कुदरत खान और उनकी टीम ने गरीबों के इलाज के लिए “इंसानियत हेल्थकेयर हॉस्पिटल” की शुरुआत की है। यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, परंतु इसका उद्देश्य व्यवसाय नहीं, बल्कि मानवता की सेवा है।
यहां पैथोलॉजी से लेकर बेड चार्ज, आईसीयू और सभी ऑपरेशन तक की सुविधाओं पर 50% तक की छूट दी जाएगी, ताकि कोई भी मरीज केवल पैसों की कमी के कारण इलाज से वंचित न रहे। साथ ही ओ.पी.डी. मात्र ₹50 में और डायलिसिस ₹1500 में उपलब्ध होगी। अस्पताल में 24 घंटे एम्बुलेंस और इमरजेंसी सेवा भी संचालित रहेगी।
अस्पताल में अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा डिलीवरी, ऑर्थोपेडिक, न्यूरोलॉजी, हृदय, किडनी, लीवर, फेफड़े, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित रोगों का आधुनिक इलाज किया जाएगा।
कुदरत खान का कहना है –
“हमारा उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सुविधा हर व्यक्ति का अधिकार बने, चाहे वह गरीब हो या अमीर। इंसानियत वही है, जो दूसरों के दर्द को महसूस करे।”
इंसानियत वेलफेयर एसोसिएशन और उसकी समर्पित टीम का यह प्रयास लखनऊ ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में सेवा और इंसानियत की नई मिसाल पेश करेगा स्थान: निकट छोटी मस्जिद, सर्वोदयनगर, लखनऊ
सुविधा , 24×7 एम्बुलेंस व इमरजेंसी सेवा उपलब्ध
“इंसानियत हेल्थकेयर हॉस्पिटल – जहां इलाज ही नहीं, इंसानियत भी जिंदा है।”
ज्ञान सिंह सार्थक टाइम्स









Users Today : 5