छात्रों ने सीखा सड़क सुरक्षा का पाठ, ट्रैफिक पुलिस के साथ निभाई जिम्मेदारी

लखनऊ- सार्थक टाइम्स न्यूज़
राजधानी लखनऊ में यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा “सुगम रास्ते सुरक्षित यात्रा” अभियान अब आमजन के साथ-साथ स्कूलों और कॉलेजों तक भी पहुंच गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार सिंह के निर्देशन और डी.सी.पी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के मार्गदर्शन में लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह जागरूकता श्रृंखला लगातार जारी है । यातायात माह पर कृष्णानगर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व ट्रैफिक ए.सी.पी राधा रमण सिंह ने किया, जबकि कृष्णानगर प्रभारी टी.आई. रविन्द्र कुमार सिंह और उनकी टीम ने पूरे समर्पण के साथ इस अभियान को सफल बनाया। कार्यक्रम में स्कूटर इंडिया चौराहा स्थित जी.एस.आर.एम मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज और बंथरा स्थित ग्रीन बैरी वर्ल्ड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्रों को हेलमेट पहनने की आवश्यकता, सीट बेल्ट के महत्व, ट्रैफिक सिग्नलों के पालन और तेज़ रफ्तार से होने वाले खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, ऑटो वाहनों पर क्यू आर कोड लगाने की प्रक्रिया को समझाते हुए यह बताया गया कि इससे सुरक्षा व्यवस्था और वाहन पहचान प्रणाली और अधिक सुदृढ़ होगी। “ट्रैफिक प्रहरी” बने विद्यार्थी, शहर को दिया अनुशासन का संदेश शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए “ट्रैफिक प्रहरी अभियान” को भी स्कूली बच्चों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। शनिवार को एक निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस विशेष अभियान में शामिल होकर सड़कों पर उतरकर नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया।

विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा का महत्व सीखा और राह चलते लोगों से विनम्र अपील भी कि “सुरक्षित सफर के लिए नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें।”Joint CP बबलू कुमार सिंह के निर्देशन और डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के मार्गदर्शन में चल रहे इस मिशन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाना और यातायात व्यवस्था में सहभागी बनाना है। इसी क्रम में जी.एस.आर.एम मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के करीब 200 विद्यार्थी और शिक्षकों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर “ट्रैफिक प्रहरी” के रूप में कार्य किया। एसीपी राधा रमण सिंह ने कार्यक्रम में छात्रों के साथ संबोधन किया

“सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। जब हम सब मिलकर अनुशासन अपनाएंगे, तभी दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लखनऊ ट्रैफिक व्यवस्था आदर्श बनेगी।”
कॉलेज प्रबंधन ने ट्रैफिक पुलिस की इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल विद्यार्थियों में अनुशासन और जागरूकता की भावना बढ़ती है, बल्कि समाज में एक जिम्मेदार नागरिकता की मिसाल भी स्थापित होती है। एसीपी राधा रमण सिंह, टी.आई. रविन्द्र कुमार सिंह और उनकी समर्पित टीम की इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार किए लोगों ने ऐसे अधिकारियों के परिश्रम और नेतृत्व ने न केवल कृष्णानगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया है, बल्कि लखनऊ को सुरक्षित यातायात की दिशा में अग्रसर शहर बनाने का आधार भी रखा है।
ज्ञान सिंह ब्यूरो हेड









Users Today : 9