
लखनऊ -सार्थक टाइम्स
उत्तर प्रदेश में आयोजित “अस्तित्व बचाओ, भाईचारा बनाओ” प्रबुद्ध जन सम्मेलन को ऐतिहासिक सफलता मिलने के बाद अब संगठन अगले चरण की तैयारी में जुट गया है। अस्तित्व बचाओ, भाईचारा बनाओ” सम्मेलन की गूंज — आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) की जिलावार शीर्ष समीक्षा बैठकें होंगी आयोजित, चंद्रशेखर आज़ाद और सुनील कुमार चित्तौड़ करेंगे नेतृत्व ,सम्मेलन के माध्यम से सामाजिक न्याय, समानता, संवैधानिक अधिकारों और भाईचारे के संदेश ने प्रदेशभर में एक सकारात्मक माहौल बनाया है। बुद्धिजीवी वर्ग समेत लाखों लोगों ने संगठन के विचारों से जुड़कर एक नई उम्मीद और शक्ति का संचार किया है।
इसी सफलता को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी ने घोषणा की है कि प्रदेश के सभी जिलों में शीघ्र ही “जिलावार समीक्षा बैठकें” आयोजित की जाएंगी, जिनका नेतृत्व खुद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आज़ाद जी करेंगे। इन बैठकों में जिलावार कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर संगठन की वर्तमान स्थिति, कार्यशैली और भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।
पार्टी की ओर से सभी पदाधिकारियों, कर्मठ कार्यकर्ताओं और समर्पित समर्थकों को इस ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक धन्यवाद और अभिनंदन दिया गया है। यह बताया गया कि यह उपलब्धि सभी के सहयोग, प्रतिबद्धता और सतत संघर्ष का परिणाम है।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार निषाद (पूर्व विधायक) ने बताया कि इन बैठकों का उद्देश्य संगठन को और अधिक संगठित, सक्रिय एवं परिणामकारी बनाना है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे इन बैठकों में पूर्ण निष्ठा और उत्साह के साथ भाग लें, ताकि संगठन की ताकत, एकता और जनाधार को और मज़बूत किया जा सके।
मुख्य बिंदु:“अस्तित्व बचाओ, भाईचारा बनाओ” सम्मेलन को मिली ऐतिहासिक सफलता उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में होगी समीक्षा बैठकें
बैठकों का नेतृत्व स्वयं चंद्रशेखर आज़ाद करेंगे संगठन की रणनीति, कार्यशैली और भविष्य की दिशा पर होगी चर्चा सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सक्रिय भागीदारी की अपील









Users Today : 9