अयोध्या
गोरखपुर से लखनऊ जा रही बाघ एक्सप्रेस बस के कंडक्टर सुरेंद्र कुमार यादव पर जनौरा बाईपास के पास जानलेवा हमला हुआ। यह घटना उस वक्त हुई जब बस मेहदावल से सवारियां लेकर लखनऊ की ओर जा रही थी। पीड़ित कंडक्टर सुरेंद्र कुमार यादव के मुताबिक, जब बस अयोध्या के गोमती हॉस्पिटल के सामने पहुंची, तभी फोर्ड फीगो कार (UP42 AM 9710) से तीन युवक उतरकर बस के सामने आ गए और गाड़ी रोक दी। कार सवार युवकों में अखण्ड सिंह पुत्र अजात व अंकुर सिंह पुत्र अजात (निवासी मया बाजार) और एक अन्य अज्ञात युवक शामिल था।
इन लोगों ने बिना किसी कारण के कंडक्टर पर लाठी, डंडा और सरिया से हमला कर दिया। मारपीट के साथ-साथ गालियाँ भी दी गईं और बस के शीशे तोड़ दिए गए। घटना के समय बस में मौजूद यात्रियों ने हस्तक्षेप कर कंडक्टर की जान बचाई। हमलावर जाते-जाते सुरेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल कंडक्टर को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित द्वारा न्याय की गुहार लगाई गई है, परंतु समाचार लिखे जाने तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।









Users Today : 5