सार्थक टाइम्स अम्बेडकरनगर।
हंसवर क्षेत्र के ग्राम सभा नारायनपुर प्रीतमपुर मोमिनपुर हीरापुर, पोस्ट रसुलपुर मुण्डेरा, का नाम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। यहां के निवासी अनुराग गौड़, पुत्र हनुमान प्रसाद, ने अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और लगन के दम पर मुम्बई जोन में असिस्टेंट लोको पायलट पद पर चयन पाकर बड़ी सफलता अर्जित की है।

अनुराग गौड़ ने लोको पायलट भर्ती परीक्षा में संपूर्ण रैंक 100 तथा स्थान रैंक 81 हासिल करते हुए न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।
परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के बावजूद पिता हनुमान प्रसाद ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने वर्षों तक चाट–चाऊमीन की छोटी सी दुकान चलाकर अपने बेटे को पढ़ाया और हर कदम पर उसका साथ दिया। आज वही संघर्षरत माता–पिता का सपना अनुराग की सफलता के साथ साकार हुआ है।

अनुराग गौड़ ने अपनी इस उपलब्धि का मुख्य श्रेय अपने माता–पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन ने ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। अनुराग की सफलता की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों, परिजनों एवं मित्रों ने उनके घर पहुँचकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि क्षेत्र के उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।
दिनेश कुमार चौधरी
पत्रकार








Users Today : 5