Home » अंबेडकर नगर » रेड क्रॉस सोसायटी व युवान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सफल रक्तदान शिविर, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

रेड क्रॉस सोसायटी व युवान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सफल रक्तदान शिविर, युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

News Portal Development Companies In India

अंबेडकरनगर- सार्थक टाइम्स – रक्त केन्द्र में B पॉजिटिव ग्रुप की कमी की सूचना पर आज रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में एवं यूथ आइकॉन व राज्य प्रबंध समिति सदस्य प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 10 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत 6 युवाओं — पन्तलाल, अंकित जायसवाल, मनोज कुमार वर्मा, निरपेंद्र, विंदराज और यशवंत ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की।
इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना, युवाओं में मानवीय संवेदनाओं का विकास करना और “रक्तदान – महादान” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था।


कार्यक्रम में डॉ. जे.पी. यादव, डॉ. श्वेता, डॉ. मुकेश एवं काउंसलर दीपक नाग ने सक्रिय भागीदारी निभाई। एकत्रित रक्त यूनिट ज़रूरतमंद मरीजों व आपात स्थितियों में जीवनरक्षा के लिए उपयोग की जाएगी।
शिविर आयोजक प्रवीण गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा — “रक्तदान किसी व्यक्ति की सबसे बड़ी मानवीय सेवा है। इससे न केवल एक जीवन बचता है, बल्कि समाज में करुणा और जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत होती है।
उन्होंने बताया कि युवान फाउंडेशन और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त प्रयासों से अब तक सैकड़ों युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदाता के रूप में तैयार किया गया है, और यह जनसेवा अभियान निरंतर जारी है।

चिकित्सा अधिकारियों ने रक्तदान के वैज्ञानिक व स्वास्थ्यवर्धक लाभों पर प्रकाश डालते हुए नियमित रक्तदान को हर स्वस्थ व्यक्ति का सामाजिक दायित्व बताया।
शिविर की सफलता में रेड क्रॉस टीम, युवान फाउंडेशन के स्वयंसेवक, स्थानीय प्रशासन व चिकित्सा विभाग का विशेष योगदान रहा।
अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन मानवीय सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर सामने आया।

ज्ञान सिंह, पत्रकार

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?