अंबेडकर नगर:
जिले में सामाजिक सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है, जहाँ सामाजिक कार्यकर्ता अंशु बग्गा ‘पंख उड़ान एक उम्मीद की’ और उनके सहयोगी विपिन कुमार दिन-रात सेवा कार्य में लगे हुए हैं। समाज की भलाई के लिए समर्पित ये दोनों साथी हर जरूरतमंद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं—चाहे वह कोई सामाजिक समस्या हो या मानवीय सहायता की बात।
लेकिन इन दिनों ये दोनों एक और महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल कर रहे हैं। गर्मी के इस भीषण दौर में, जब इंसान भी छांव और ठंडे पानी को तरस रहा है, तब ये सामाजिक कार्यकर्ता उन बेजुबान जीव-जंतुओं की सुध ले रहे हैं, जिनके पास अपनी पीड़ा कहने का कोई माध्यम नहीं।

थाने-चौकी से लेकर आम गलियों तक, हर जगह ये कार्यकर्ता जाकर पक्षियों और आवारा पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। मिट्टी के बर्तन, बाल्टी, और बक्सों में भरकर ये पानी हर कोने में रखवाया जा रहा है ताकि कोई भी जीव प्यास से तड़पने न पाए।
इनका संदेश साफ है—
“बेजुबान मिनरल वॉटर की बोतल नहीं खरीद सकते!””इस तपती गर्मी में आप सभी अपने घर की बालकनी, छत या दरवाजे पर बेजुबानों के लिए पानी जरूर रखें।”
इनका यह छोटा सा प्रयास एक बड़ी सोच को जन्म देता है—कि दया और संवेदना सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हर उस प्राणी तक पहुंचनी चाहिए जो इस धरती का हिस्सा है।
“पंख उड़ान एक उम्मीद की” संस्था और विपिन कुमार जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं को ‘सार्थक टाइम्स ‘ न्यूज़ चैनल सलाम करता है और समाज से अपील करता है कि इस नेक मुहिम में सभी लोग भागीदारी निभाएं।
ज्ञान सिंह ब्यूरो रीपोर्ट










Users Today : 5